विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री ने लॉन्च की अपनी नई पार्टी, BJP के लिए बना सिरदर्द!

1 min read

बेंगलुरु: Janardhana Reddy launched KRPP party कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी ने रविवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान किया। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ रखा है। अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह अपनी इसी नई राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही, अवैध खनन मामले में आरोपी नेता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अपना दो दशक पुराना नाता तोड़ लिया। बेल्लारी जिले के बाहर से कर्नाटक की चुनावी राजनीति में फिर से प्रवेश करते हुए उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह कोप्पल जिले के गंगावती से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Janardhana Reddy launched KRPP party रेड्डी ने कहा, ‘आज मैं कल्याण राज्य प्रगति पक्ष की घोषणा कर रहा हूं। जो मेरी अपनी सोच के साथ, बासवन्ना (12वीं शताब्दी के समाज सुधारक) की सोच के साथ, धर्म और जाति के नाम पर विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है।’

कभी नई पहल में असफल न होने का दावा

पूर्व बीजेपी नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में वह पार्टी को संगठित करने और लोगों के साथ अपने विचार साझा करने के लिए राज्य भर में यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जीवन में अब तक किसी भी नई पहल में कभी असफल नहीं हुआ। मैं उनमें से हूं जिसने कभी हार नहीं मानी। इसलिए कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के साथ लोगों के बीच जाकर मैं उनका आशीर्वाद पाने को लेकर आश्वस्त हूं और भविष्य में कर्नाटक के कल्याणकारी राज्य बनने में कोई संदेह नहीं है।’

अमित शाह ने कहा था बीजेपी से रेड्डी का लेनादेना नहीं

2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि भाजपा का जनार्दन रेड्डी से कोई लेना-देना नहीं है। रेड्डी ने कहा, ‘मैंने गंगावती में एक घर बनाया है और वहां मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा।’

करोड़ों रुपये के अवैध खनन मामले में आरोपी रेड्डी 2015 से जमानत पर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कई शर्तें लगाई थीं, जिसमें उनके कर्नाटक के बेल्लारी और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर तथा कडप्पा में जाने पर रोक शामिल है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours