बुमराह ने 15 रन बनाये

Jasprit Bumrah

Jaspreet Bumrah Made three record मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने भारतीय पारी को 48.5 ओवर में 266 रन पर समेट दिया था. हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन और इशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए. ईशान और हार्दिक के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बनाए. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बुमराह ने 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन जोड़े. इस छोटी सी पारी के जरिए भारतीय गेंदबाज ने तीन अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Jaspreet Bumrah Made three record ये तीन रिकॉर्ड बनाए

Jaspreet Bumrah Made three record एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10वें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). इसके अलावा वह टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-10 या उससे नीचे पर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दसवें या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए 10 प्लस स्कोर बनाने वाले बुमराह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन

Jaspreet Bumrah Made three record गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा ने 22 गेंदों में 11 रन और विराट कोहली ने 7 गेंदों में सिर्फ 4 रन जोड़े. शुभमन गिल ने 32 गेंदें खेलकर सिर्फ 11 रनों का योगदान दिया. चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (9 गेंदों पर 14) ने भी बल्लेबाजी नहीं की. 66 के कुल स्कोर पर भारत ने 4 विकेट खो दिए, जिसके बाद ईशान और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की और भारत को 200 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम ने तीन-तीन विकेट लिए.