WTC Final से पहले टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर, चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

1 min read

Jaydev Unadkat Ruled Out From IPL 2023 भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेलना है। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पहले ही इंजरी के कारण टीम से बाहर हो चुके थे। वहीं अब टीम के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय स्क्वॉड में शामिल जयदेव उनादकट कुछ दिनों पहले नेट में गेंदबाजी करते समय नेट में पैर फंसने के कारण गिर गए थे और उनका कंधा चोटिल हुआ था। इस कारण बाएं हाथ का यह गेंदबाज अब आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गया। उनकी जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने एक रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

Jaydev Unadkat Ruled Out From IPL 2023 आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनादकट की जगह युवा सूर्यांश शेडगे को 20 लाख के बेस प्राइज पर टीम के साथ जोड़ लिया है। यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में शामिल हुआ है। वहीं जयदेव उनादकट के आईपीएल से बाहर होने के बाद उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हाल ही में बीसीसीआई ने चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल करने का ऐलान किया था। साथ ही उनादकट और उमेश यादव की इंजरी पर अपडेट के लिए इंतजार करने को कहा था। वहीं अब उनादकट का आईपीएल से बाहर होना टीम इंडिया के लिए भी चिंता की खबर हो सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours