Jaydev Undadkat Not Included in Team एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 16 और खिलाड़ी एशिया कप में उतरने के लिए तैयार हैं। लेकिन हर बार की तरह सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड चुनने में कुछ ऐसे फैसले लिए जिसने फैंस को हैरान कर दिया। कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई। इन्हीं में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने हाल ही में 10 साल के बाद वनडे टीम में वापसी की थी, लेकिन अब उसे एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
फिर टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
Jaydev Undadkat Not Included in Team बात की जा रही है तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के बारे में। उनादकट हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरे थे। बता दें कि उनादकट ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। उसके बाद सीधा उन्हें वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में मौका मिला। लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे दमदार तेज गेंदबाज शामिल हैं, ऐसे में उनादकट के करियर पर एक बार ब्रेक लगना तो पहले से ही तय था।
2013 के बाद पहली बार वापसी
Jaydev Undadkat Not Included in Team जयदेव उनादकट ने 10 साल पहले टीम इंडिया के लिए वनडे मैच में डेब्यू किया था, लेकिन वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 20 जुलाई 2013 को खेला था। इसके बाद उन्हें 1 अगस्त 2023 को फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं।
घरेलू क्रिकेट में किया था कमाल
Jaydev Undadkat Not Included in Team जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया। इसी वजह से वह उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। उनकी कप्तानी में ही सौराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीता। उन्होंने अभी तक 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 382 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 116 लिस्ट-ए मुकाबलों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं। ये खिलाड़ी अब काउंटी क्रिकेट खेल रहा है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
Jaydev Undadkat Not Included in Team रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (वाइस कैप्टन), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप खिलाड़ी- संजू सैमसन