ट्रेन में अंडरवियर में घूमने वाले JDU विधायक का बेतुका बयान, कहा-शराब पीकर लोग मरते रहेंगे तो जनसंख्या होगी कम

1 min read

पटना,बिहार:- अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले JDU MLA गोपाल मंडल ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है। गोपाल मंडल ने कहा है कि शराब पीकर लोग अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या कम होगी। गोपाल मंडल ने कहा कि “सीएम बार-बार कह रहे हैं कि शराब मत पीओ, पीओगे तो मरोगे। फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे। नकली शराब लोग बना रहा है, पी रहा तो मरबे करेगा। पीता काहे है मरने के लिए ही न, वैसे इस तरह मरता जाएगा तो कुछ जनसंख्‍या भी घटेगा। जगह भी खाली होगा”

राजधानी ट्रेन में चड्डी बनियान में घूम कर चर्चा में आए गोपाल मंडल जहरीली शराब से हो रही मौत के सवाल पर बोल रहे थे। उनसे जहरीली शराब से मौत और शराबबंदी पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो लोगों को शराब पीने से मना कर ही रहे हैं तब भी लोग नकली दारु बना कर पी रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल में सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। करीब दो महीने पहले समस्‍तीपुर, बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने विशेष बैठक बुलाई थी। तब अचानक से पुलिस की सख्‍ती दिखने लगी थी। कई लोगों की गिरफ्तारियां हुईं थीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours