जमशेदपुर: Jharkhand Train Accident झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की सारी बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। इस हादसे में अबतक दो लोगों की लाशें ट्रेन के अंदर से निकाली गईं हैं। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा सुबह 3:43 बजे राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। इस घटना के बाद हावड़ा-तितलागढ़ सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल के साथ ही जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Jharkhand Train Accident टॉयलेट काटकर निकाली गईं लाशें
Jharkhand Train Accident ट्रेन के टॉयलेट को काटकर अंदर से दो लाशें निकाली गईं हैं। कोलकाता मुख्यालय से महाप्रबंधक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
माल गाड़ी से टक्कर
Jharkhand Train Accident जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। रेलवे के अधिकारियों ने इस हादसे में 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
Jharkhand Train Accident इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। ट्रेन की बोगियां सुबह 3:43 बजे पटरी से उतरीं। यह हादसा कैसे हुआ अभी यह साफ नहीं हो सका है। दरअसल, एक्सप्रेस ट्रेन जिस पटरी से गुजर रही थी उसके बगल में ही एक माल गाड़ी खड़ी थी। बोगियां बेपटरी होकर माल गाड़ी से टकरा गईं।
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
Jharkhand Train Accident इस रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में ले जाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं। चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल के साथ ही जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Jharkhand Train Accident हेल्पलाइन नंबर जारी
- टाटानगर: 06572290324
- चक्रधरपुर: 06587 238072
- राउरकेला: 06612501072, 06612500244
- हावड़ा: 9433357920, 03326382217
- रांची: 0651-27-87115
- एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
- एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
- केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
- सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर: 55993
- पी एंड टी: 022-22694040
- मुंबई: 022-22694040
- नागपुर: 7757912790
झारखंड : जमशेदपुर रेल हादसे में अब तक 3 की मौत हुई, करीब 20 पैसेंजर घायल हैं।
18 जुलाई से अब तक यूपी, गुजरात, राजस्थान, बंगाल, बिहार और झारखंड में 7 रेल हादसे हो चुके हैं। https://t.co/IuRJTzTML2 pic.twitter.com/AsZhmsQg4F
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 30, 2024