Jio ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 150 रुपए महंगा हुआ ये प्लान, एक साल तक मिलती है ये सुविधाएं

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्ली: Jio Price Hike बीते काफी दिनों से प्रीपेड प्लान महंगे होने की चर्चा चल रही है। इस बीच देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ग्राहकों को झटका दे दिया है। कंपनी ने अपने एक प्लान की कीमत में 150 रुपये का इजाफा कर दिया। हालांकि ऐसा सिर्फ एक ही प्लान के साथ किया गया है, बाकी रिचार्ज प्लान पहले जैसे ही बने हुए हैं।

Reliance Jio Price Hike

Jio Price Hike हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वह खास जियो फोन यूजर्स के लिए है। दरअसल, कंपनी 4जी फीचर फोन JioPhone को खरीदने के लिए कई प्रकार के विकल्प ऑफर करती है। ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये का विकल्प चुन सकते थे। हालांकि अब कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 899 रुपये कर दी है। आइए जानते हैं इस प्लान में आपको क्या मिलता है?

Jio Phone का 899 रुपये का ऑफर

यह ऑफर उन ग्राहकों पर लागू होगा जो जियोफोन के वर्तमान यूजर हैं। अगर वह नया JioPhone खरीदना चाहते हैं तो 899 रुपये में उन्हें जियो फोन तो मिलेगा ही, साथ ही 1 साल का अनलिमिटेड प्लान भी साथ में दिया जाएगा। इसमें सालभर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन है।

Yogi Adityanath Birthday Wishes: भारत के सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन, जानिए कैसे अजय सिंह बिष्ट से बने आदित्यनाथ

बाकी प्लान्स में क्या मिलेगा?

अगर बात 1499 रुपये के प्लान की करें तो यह नए यूजर्स पर लागू होगा। यानी ठीक 899 रुपये वाली सुविधाएं मिलेंगी। प्लान में नए JioPhone के अलावा 1 साल के लिए वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डेटा और जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News! अगले महीने DA में होगा इजाफा! इतनी बाद जाएगी सैलरी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours