इस युवा खिलाड़ी ने मानी कोच द्रविड़ की सभी सलाह, अब टीम इंडिया में मिलने जा रहा डेब्यू का मौका

1 min read

Jitesh Sharma chance to Team India debut एशिया कप और वर्ल्ड कप के अलावा टीम इंडिया को इस साल एशियन गेम्स में भी चुनौती पेश करनी है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, वहीं टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। युवा खिलाड़ियों की इस टोली से देश क्रिकेट में अपने पहले एशियन गेम्स गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है। वहीं इस टीम के ही एक स्टार खिलाड़ी ने एशियन गेम्स की अपनी तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कोच द्रविड़ को लेकर क्या बोले जितेश

Jitesh Sharma chance to Team India debut  एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने बनाने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा कि वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह मान रहे हैं। राहुल ने इस खिलाड़ी को अपना नेचुरल गेम जारी रखने को कहा था। आईपीएल के पिछले दो गेमों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले जितेश भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल की शुरूआत में संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद नेशनल टीम में जगह बनाने वाले इस खिलाड़ी को हालांकि डेब्यू का मौका नहीं मिला था।

Jitesh Sharma PBKS

एशियन गेम्स के लिए तैयार जितेश

Jitesh Sharma chance to Team India debut  इस 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि खेल में सुधार को लेकर हमेशा चर्चा होती है। हां, कुछ महीने पहले घरेलू सरजमीं पर खेली गई सीरीज में जब मैं टीम का हिस्सा बना था तब राहुल सर से बात हुई थी। एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होगा। भारत पहली बार इन खेलों में अपनी क्रिकेट टीम भेजेगा। एशियाई खेलों में पुरुषों के क्रिकेट मैच 28 सितंबर से शुरू होंगे। जितेश से पूछा गया कि द्रविड़ ने क्या सलाह दी तो उन्होंने बताया कि कोच ने कहा था कि जैसी बल्लेबाजी कर रहे हो, वैसे ही करते रहो। हम भविष्य के लिए यही देख रहे है। हमें ऐसे खिलाड़ी ही चाहिए।

Jitesh Sharma chance to Team India debut  फिनिशर की भूमिका निभाएंगे जितेश

Jitesh Sharma chance to Team India debut  भारतीय कोच की बातें इस खिलाड़ी के दिमाग में बैठ गई हैं। टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी के पास आसानी से बड़े शॉट खेलने की क्षमता के साथ धैर्य की जरूरत होती है। जितेश इन दोनों मामलों में शानदार रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल के पिछले दो सीजन में ऐसा किया है। जितेश ने आखिरी ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी हैं और उम्मीद है कि वह एशियाई खेलों में भी अपनी अच्छी लय जारी रखेंगे। राष्ट्रीय टीम में उनका चयन होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से टीम में जगह बनाने के करीब रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours