‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में जजेस ने बच्चे से पूछा अश्लील सवाल, NCPCR ने चैनल को भेजा लेटर, 7 दिन में मांगा जवाब

1 min read

Judges asked the child obscene questions : टीवी का फेमस डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है। खबर है कि इस डांस रिएलिटी शो की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के खिलाफ एक नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल आयोग ने चैनल के शिकायत अधिकारी शाइस्ता नकवी को एक लेटर लिखा और शो का एक पूरा एपिसोड डिलीट करने की मांग की है।

Judges asked the child obscene questions आपको बता दें कि एनसीपीसीआर ने सोनी चैनल के शिकायत अधिकारी शाइस्ता नकवी को लेटर लिखते हुए डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के एक एपिसोड को हटाने की मांग की है। खबर है कि इस एपिसोड में जजों ने कथित तौर पर मंच पर कंटेस्टेंट के माता-पिता के बारे में एक अश्लील और सेक्शुअल रिलेशन से संबंधित सवाल पूछा था।

‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के खिलाफ शिकायत

Judges asked the child obscene questions एएनआई के अनुसार एनसीपीसीआर ने शिकायत अधिकारी को लेटर में लिखा है- आयोग को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ का एक वीडियो ट्विटर पर मिला है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि इस शो के जज कंटेस्टेंट के रूप में मौजूद एक नाबालिग बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में अश्लीलता से भरे सवाल पूछ रहे थे।

Judges asked the child obscene questions आयोग ने चैनल को लिखा लेटर

Judges asked the child obscene questions इसके अलावा आयोग ने उस लेटर में कहा है कि जजों द्वारा नाबालिग बच्चे से पूछे जाने वाले सवाल सही नहीं थे। ऐसा कोई भी सवाल किसी भी बच्चे से सबके सामने मंच पर नहीं पूछा जा सकता है। इस मामले को देखते हुए आयोग ने सीपीसीआर एक्ट, 2005 की धारा 13 (1) (जे) के तहत संज्ञान लिया है। आयोग का कहना है कि चैनल ने बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम, 2015 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा, आयोग का ये भी मानना है कि ये कंटेंट आयोग के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन करता है।

आयोग ने 7 दिन के अंदर जवाब मांगा

Judges asked the child obscene questions आयोग ने लेटर में आगे लिखा है- चैनल से अनुरोध है कि इस वीडियो को तुरंत हटा दिए जाए और आयोग को जवाब भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग कंटेस्टेंट से ऐसे अनुचित सवाल कैसे और क्यों पूछे गए। इसके अलावा ये भी अनुरोध है कि इस तरह के भद्दे कंटेंट को चैनल पर न दिखाया जाए। आयोग ने लेटर मिलने के 7 दिन के अंदर चैनल से जवाब मांगा है।

Super Dancer Chapter 3's Improper Questions By The Judges To A Minor Lands Sony Pictures In Trouble

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours