‘आपको पानी तो कोई भी दे सकता है लेकिन प्यास नहीं दे सकता’ प्रदेश के यह न्यायाधीश स्कूल में जाकर बच्चों को दे रहे उपदेश, जानें क्या कहा…

1 min read

Madhya Pradesh Rajgarh latest news : राजगढ़। आपको पानी तो कोई भी दे सकता है लेकिन प्यास कोई भी नहीं दे सकता और बिना प्यास के पानी का होना व्यर्थ है। यह विचार न्यायधीश कपिल देव द्वारा सोमवार को शासकीय कन्या विद्यालय में आयोजित साक्षरता शिविर के दौरान व्यक्त किए गए। न्यायाधीश द्वारा विद्यार्थियों को सफलता के अचूक मंत्र बताए गए। उन्होंने कहा कि यदि आप विद्या अध्ययन किसी अपेक्षा के साथ ना करके अपना कर्तव्य समझकर अध्ययन करते हैं तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी अर्थात आप अपेक्षा करके कोई कार्य करते हैं और उसमें सफलता ना मिलने पर आप निराश और हैरान-परेशान हो जाते हैं। लेकिन यदि आप अपना कार्य अर्थात विद्या अध्ययन करने में ही आनंद की अनुभूति करते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।

 read more : मौसम में हुआ बदलाव! प्रदेश के इन शहरों में सर्द हवाओं का कहर जारी, जानें आपके शहर का हाल

Madhya Pradesh Rajgarh latest news : न्यायाधीश ने उदाहरण देते हुए छात्राओं को समझाया यदि कोई व्यक्ति किसी गीत की परफॉर्मेंस देते समय यह अपेक्षा करता है कि उसके गीत पर लोग तालियां बजाएं तो उसका गीत गाना व्यर्थ है क्योंकि यदि तालियां नहीं बजेगी तो वह निराश हो जाएगा। लेकिन यदि वह है गीत गाने में ही आनंदित हो जाता है तो निश्चित ही उसके गीत पर लोग तालियां बजाएंगे।

 read more : प्रदेश में फिर से बजेगा पंचायती चुनाव का बिगुल! 63 हजार पंच, 200 सरपंच पद के लिए 5 जनवरी को होगा मतदान, इस दिन होगी मतगणना 

Madhya Pradesh Rajgarh latest news : न्यायाधीश ने स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह किसी अपेक्षा के साथ आपके विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं बल्कि उन्हें ऐसा करने में स्वयं आनंद की अनुभूति होती है और वह छात्रों को जागरूक करना अपना नैतिक कर्तव्य समझते हैं। शिविर के दौरान उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर भी दिए। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी कार्य को कभी डरकर नहीं करना चाहिए हमारे जीवन में डर नहीं होना चाहिए , हमें अपना प्रत्येक कर्तव्य निर्भय होकर निर्भीकता के साथ करना चाहिए ।साक्षरता शिविर में स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिपाठी सर, अन्य शिक्षक गण समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।

 

 

बड़ी और ताज़ा खबरों के लिए इस पेज को करें लाइक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours