BJP Candidate List: बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर बौखलाई महिला नेत्री, नाराज होकर दे दी इस्तीफा

1 min read

कटनी। BJP Candidate List मध्य प्रदेश में काफी लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव (MP Assembly Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची (BJP Fourth List) जारी कर दी. इसमें कुल 57 कंडीडेट के नाम घोषित किए गए. अभी आई लिस्ट पार्टी के सबसे सेफ लिस्ट कही जा रही है. हालांकि, इसके बाद भी बगावत शुरू हो गई. सोमवार को दोपहर 4 बजे के आसपास लिस्ट आई और उसके कुछ घंटों बाद कटनी से मेयर उम्मीदवार रहीं ज्योति विनय दीक्षित ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

टिकट न मिलने से नाराज
BJP Candidate List बताया जा रहा है कि ज्योति विनय दीक्षित ने अकेले पार्टी नहीं छोड़ी है. उनके साथ कई कार्यकर्ता भाजपा से बगावत कर गए हैं. खबर है कि वो विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की आस कर रहीं थी लेकिन, चौथी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. वो इसी बात से पार्टी से नाराज थीं. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से अपना त्यागपत्र पार्टी पधाधिकारी को सौप दिया है. बता दें बीजेपी ने कटनी से संदीप जयसवाल को टिकट दिया है.

कौन हैं ज्योति दीक्षित
ज्योति दीक्षित कटनी नगर निगम में दो बार की पार्षद रही हैं. वो संगठन में जिला महिला मोर्चा की महामंत्री भी रह चुकी हैं. ज्योति कद्दावर नेता और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक के गुट की मानी जाती हैं. पिछले निकाय चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कटनी से महापौर पद का उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, उनके सामने निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने जीत हासिस की और ज्योती को पांच हजार मतों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

कटनी के दो उम्मीदवार घोषित
बता दें कटनी की 2 सीटों के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. चौथी सूची में जारी नाम के अनुसार, विजयराघवगढ़ विधानसभा से मौजूदा विधायक संजय पाठक और मुड़वारा विधानसभा से भी मौजूदा विधायक संदीप जायसवाल पर उम्मीदवार बनाया गया है. सूची आने के बाद से ही ज्योती दीक्षिक की नाराजगी दिखने लगी थी. शाम तक उन्होंने फैसला ले लिया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours