3.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

कहानी घर-घर की फेम रजिता कोचर का निधन, मां कहकर बुलाते थे को-स्टार, टीवी इंडस्ट्री में शोक

Must read

मुंबई: Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar टेलीविजन-बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रजिता कोचर नहीं रहीं. 23 दिसंबर को 70 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया. रजिता कोचर कई हिंदी फिल्मों और शोज में दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं. आखिरी बार वो कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में दिखाई दी थीं.

Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar नहीं रहीं रजिता कोचर

Rajita Kochhar Passes Away टेलीविजन और फिल्मों में रजिता कोचर ने कई तरह के किरदार निभाए. ‘कहानी घर घर की’ के अलावा वो ‘हातिम’ और ‘कवच’ जैसे शोज के लिए भी जानी जाती हैं. हालांकि, आज भी लोग उन्हें ‘कहानी कहानी घर की’ दादी बुआ के तौर पर जानते हैं. 70 की उम्र में रजिता काफी एक्टिव और फिट थीं. इसलिये उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.


Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar

Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन रेनल फेलयर की वजह से हुआ. पिछले साल उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आया था. इसके बाद वो पैरालिसिस से पीड़ित थीं. हालांकि, दवाई और दुआएं असर कर रही थीं और उनकी तबियत सुधरती हुई लग रही थी. रजिता कोचर ठीक हो रही थीं. पर 20 दिसंबर को अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. फिर पेट में दर्द शुरू हुआ. रजिता की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में वो वेंटिलेटर पर थीं. मगर वो ठीक होकर घर नहीं आ सकीं.

मां कहकर बुलाते थे को-स्टार

Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रजिता कोचर की भतीजी नुपुर कमपानी ने बताया कि उन्हें उनके को-स्टार्स मां कहते थे. ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद वो रेस्ट मोड में थीं. इसलिये वो किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं हो रही थीं. नुपुर का कहना है कि रजिता उनके लिए मां से बढ़ कर थीं. वो हमेशा पॉजिटिव चीजों पर फोकस करती थीं. उन्होंने हमेशा लोगों को प्यार और पॉजिटिविटी देने की कोशिश की है.

Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar

Kahani ghar Ghar ki Fame Rajita Kochhar रजित कोचर की भतीजी का कहना है कि उन्हें पता चल चुका था कि अब वो जीने वाली नहीं हैं. इसलिये आखिरी समय में उन्होंने भतीजी नुपुर का शुक्रिया अदा किया. रजिता कोचर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए गए किरदार हमेशा हमारे जहन में याद बनकर रहेंगे.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article