Kanpur Mayor Pramila Pandey कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर नगर निगम की बैठक में मेयर इतना भड़क गईं कि उन्होंने फाइल फेंक दी और अधिकारी की जमकर क्लास लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेयर प्रमिला पांडे फाइल फेंकते हुए नजर आ रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर नगर निगम में नाला सफाई में लापरवाही को लेकर मेयर ने नाराजगी जताई। इस दौरान जोन 3 अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने जब मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर गुस्सा हो गईं और फाइल फेंक दी और अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई। मेयर ने कहा कि अभियंता मौके पर नहीं जाते हैं।
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय को आया गुस्सा, कर्मचारी के मुंह पर फेंक दी फाइल!
Revolver Mayor of Kanheeeepurrrre..
Sahi hai boss ! #pramilapandey#kanpurnews @mayorkanpur@BJP4UP pic.twitter.com/PV0jbKIF4E
— Niharika Maheshwari🇮🇳 (@niharikam_21) June 12, 2024
Kanpur Mayor Pramila Pandey दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आगामी मानसून के पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान शहर की नाली, नाला और सीवर सफाई की समीक्षा बैठक की। जिसमें मेयर ने शहर के चारों जोन के जोनल अधिकारी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नाली, नाला और सीवर से सिल्ट हटवाने और सिल्ट को सड़क से हटवाने की बात पूछी।
Kanpur Mayor Pramila Pandey
Kanpur Mayor Pramila Pandey इस पर जोन चार के एक्स ई एन नानक चंद्र ने फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर दिए। इससे मेयर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सिल्ट सफाई की फाइल एक्स ई एन के मुंह पर फेंक दी और उनको फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने पर जमकर फटकार लगाई। इस मौके का वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है।