Chhattisgarh : कटघोरा एसडीएम पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत..

1 min read

बिलासपुरः- Katghora SDM accused of dowry harassment छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां SDM कौशल प्रसाद तेंदुलकर पर दहेज प्रताड़ना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आपको बता दें यहां कटघोरा के एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है। धारा 498 के तहत रिपोेर्ट दर्ज की गई है। पत्नी के कहना है कि शादी के बाद से लगातार पति उन पर दहेज का दबाव बना रहे हैं।

महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Katghora SDM accused of dowry harassment आपको बता दें एसडीएम कौशल प्रसाद पर उनकी प​त्नी ने आरोप लगाए हैं कि उनके लगातार दहेज की मांग की जा रही है। जिससे परेशान होकर वे महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दज कराई है। इतना ही नहीं पत्नी ने दहेज प्रताड़ना के साथ-साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बॉयफ्रेंड ने वीडियो कॉल पर बना लिया गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो, वायरल कर दिया तो दोस्त भी करने लगे ब्लैकमेल..

Katghora SDM accused of dowry harassment एसडीएम ने बनाया तलाक के लिए दबाव

Katghora SDM accused of dowry harassment एफआईआर में बताया गया है कि एसडीएम ने तलाक के लिए दबाव बनाते हुए माना एयरपोर्ट रोड़ के सुनसान अंधेरे में ट्रक के नीचे फेंकने की धमकी दी। साथ ही शादी के एक दिन पहले उन्होंने दबाव बना कर नई कार खरीदवा दी। एसडीएम और उनके 6 रिश्तेदारों व एसडीएम के पीएसओ के खिलाफ बिलासपुर के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours