Kaun Banega Crorepati 13 : 25 लाख के सवाल का नहीं दे पाए लखनऊ के अमन बाजपेयी सही जवाब, जानिए क्या है सही उत्तर

0 min read

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में आए हुए 23 साल के कंटेस्टेंट अमन बाजपेयी ने आज शानदार 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. अमन ने अपनी बातों से अमिताभ बच्चन को काफी प्रभावित किया. तो आइए एक नजर डालते हैं 25 लाख के पड़ाव तक अमन को पूछे गए सवालों के जवाबों पर.

सवाल 3 लाख 20 हजार रुपए के लिए

3 लाख 20 हजार रुपए के लिए अमन से पूछा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए किस मूल्य के नोट के पीछे किसी भी ऐतिहासिक स्मारक की स्मृति अंकित नहीं हैं ? इस सवाल के जवाब के लिए 100 रुपए, 200 रुपए, 500 रुपए, 2000 रुपए पर्याय में दिए गए थे.

अमन ने इस सवाल का सही जवाब देते हुए 2000 रुपए का ऑप्शन चुना. सही उत्तर देने के बाद अमन ने कहा कि उनका पैसों के ऊपर ध्यान होने के वजह से वह इस सवाल का सही जवाब दे पाएं हैं.

सवाल 6 लाख 40 हजार रुपए के लिए

अमन को 6 लाख 40 हजार के लिए सवाल पूछा गया कि मार्च 2021 में कौनसे भारतीय राजनेता प्रादेशिक सेना में कप्तान के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले सेवारत संसद बने ? इस सवाल के जवाब के लिए अमन के सामने दुष्यंत सिंह, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया यह चार पर्याय थे. अमन ने अनुराग ठाकुर का चयन करते हुए इस सवाल का सही जवाब दिया.

12 लाख 50 हजार के लिए सवाल

छह लाख 40 हजार जीतने के बाद 12 लाख 50 हजार के लिए अमन वर्मा को पूछा गया कि किस कंपनी के साथ काम करते हुए नील्स बोहलिन नाम के एक इंजीनियर ने अधुनिएक 3 पॉइंट्स सेट बेल्ट को विकसित किया था ? पर्याय में स्कैनिया एबी, वॉल्वो, साब, फोक्सवैगन यह चार जवाब में से अमन को सही जवाब चुनना था. जवाब देने के लिए अमन ने फिफ्टी फिफ्टी और आस्क द एक्सपर्ट इन दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. एक्सपर्ट ने अमन को वॉल्वो का सुझाव दिया. अमन ने भी उनकी बात मानते हुए वॉल्वो को लॉक किया और 12 लाख अपने नाम कर दिए.

25 लाख के लिए पूछा गया यह सवाल

12 लाख जीतने के बाद 25 लाख के लिए अमन बाजपेयी को पूछा गया कि साल 1993 और 1996 के बीच कार्यरत राष्ट्रीय मानव आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे ? जवाब के लिए उनके सामने जस्टिस जे इस वर्मा, जस्टिस ए एस आनंद, जस्टिस रंगनाथ मिश्रा, एम् एन वेंकटचलैया यह चार पर्याय अमन के सामने थे. बार बार अमन का ध्यान एम् एन वेंकटचलैया की तरफ जा रहा था लेकिन उन्होंने खेल क्विट करने का फैसला किया. इस सवाल का सही जवाब था जस्टिस रंगनाथ मिश्रा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours