अम्बिकापुर : कौशल्या मातृत्व योजना अंतर्गत 42 माताओं को मिला एकमुश्त 5-5 हजार

1 min read

अम्बिकापुर  : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी कौशल्या मातृत्व योजना अंतर्गत जिले के 42 माताओं के बैंक खाते में एकमुश्त 5-5 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल्या मातृत्व योजना में दूसरा संतान पुत्री होने पर पुत्री के माता को 5000 हजार रुपये सहायता दिया जाता है ताकि मां और बेटी के स्वास्थ्य का ठीक से देखभाल हो सके।

योजना का लाभ लेने के लिए माता को प्रसव पूर्व कम से कम एक बार जांच करवाना और बच्चे के जन्म का पंजीयन कराना जरूरी है। इसके साथ ही इच्छुक पात्र महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए लाभार्थी स्वयं द्वारा हस्ताक्षरित वचन पत्र या सहमति पत्र तथा सुसंगत दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर आंगनबाड़ी केन्द्र में दे सकते है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र से निर्धारित फार्म निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours