Kedarnath Dham Yatra: बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, 10 हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे

1 min read

नई दिल्ली: Kedarnath Yatra stopped:लगातार बारिश की वजह से केदारनाथ की यात्रा पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. केदारनाथ धाम सहित संपूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में कल सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के बाद जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोक दिया है और गौरीकुंड में यात्रा पर रोक लगा दी है.

श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोका गया

दरअसल, मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग, गौरीकुंड, रामपुर, फाटा, सीतापुर और गुप्तकाशी में ही रोक दिया है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Kedarnath Yatra stopped: सभी यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि जो जहां है वहीं अभी इंतजार करें. गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक 8 से 10 हजार यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. केदारनाथ में 3200 के करीब तीर्थ यात्री मौजूद हैं, जबकि गौरीकुंड में भी करीब 3200 तथा सोनप्रयाग में 1500 यात्रियों को रोका गया है.

अगले आदेश तक रुकने को कहा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यात्रियों से जहां पर मौजूद हैं, वहीं पर रहने की अपील की है. पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने यात्रियों से कहा कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं कराए हैं. उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है. साथ ही जिन यात्रियों के कमरे बुक करा रखे हैं, उन्हें अगले आदेश तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours