‘कोर्ट में चीखती रहना’, थानेदार का कथित ऑडियो पीड़िता ने किया जारी; बोली- केस वापस लेने का बना रहे दबाव, सस्पेंड

1 min read

मुंगेली,छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ में वर्दी पर गंभीर इल्जाम लगे हैं। एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थानेदार ने उसपर केस वापस लेने का दबाव बनाया है। अपने आरोपों को लेकर रेप पीड़िता ने कथित तौर से एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है। पीड़िता का दावा है कि इस ऑडियो क्लिप में थानेदार की आवाज है और वो उनपर दबाव बना रहे हैं कि वो दुष्कर्म का केस वापस ले लें।

CAF जवान पर आरोप

दरअसल पूरा मामला मुंगेली जिले का है। बता दें कि युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप CAF के एक जवान पर लगा है। पीड़िता का कहना है कि जांजगीर जिले के रहने वाले एकलव्य साहू से कुछ वक्त पहले उनकी शादी तय हुई थी। उनकी सगाई हो चुकी थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवती का कहना है कि जवान ने उनका शारीरीक शोषण भी किया। युवती का कहना है कि इसके बाद एक दिन अचानक एकलव्य साहू ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर एक सामाजिक बैठक भी हुई थी लेकिन एकलव्य शादी के लिए तैयार नहीं हुए। 

थानेदार पर आरोप

पीड़िता का दावा है कि थानेदार से बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे पहले पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा। लेकिन जब वो इसके लिए तैयार नहीं हुईं तब थानेदार ने उनसे कहा, ‘..करो एफआईआर, कोर्ट में चिखती चिल्लाती रहना, मैं सामने वाले पक्ष को अग्रिम जमानत के लिए कह देता हूं।’ पीड़िता का कहना है कि मामले में 1 फरवरी को FIR दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपी जवान को गिरफ्तार नहीं कर रही। 

ऑडियो वायरल होने पर गिरी गाज, सस्पेंड

इधर ऑडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक मुंगेली ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर को सस्पेंड किया है। साथ ही रक्षित केंद्र मुंगेली में अटैच किया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने कहा गया है। इस संबंध में एसपी मुंगेली डीआर आँचला ने आदेश जारी कर दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours