Khairagarh by election live update : तीसरे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 3700 से अधिक वोट से आगे

1 min read

[lwptoc]

रायपुर: Khairagarh by election live update छत्तीसगढ़ की एक मात्र विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव के वोटिंग की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जिले के बीज निगम परिसर स्थित हॉल में मतगणना हो रही है। हॉल में कुल 14 टेबल लगाए गए, जिनपर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के कुल 21 राउंड होंगे।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Beast: कुवैत और कतर में बैन हुई ‘द बीस्ट’, विजय की फिल्म पर भारत में भी प्रतिबंध लगाने की मांग

यशोदा वर्मा ने बनाई बढ़त

Khairagarh by election live update तीसरे राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 3704 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कोमल जंघेल और जेसीसीजे के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी पीछे चल रहे हैं। बता दें कि पहले राउंड से यशोदा वर्मा आगे चल रहीं हैं। बता दें कि उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है।

आज का राशिफल 16 अप्रैल 2022: मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत, वहीं इनकी पूरी होंगी इच्छाएं

वोटों की गिनती के साथ बढ़ रही सियासत

खैरागढ़ में जब से उपचुनाव का ऐलान हुआ। तब से सियासी संग्राम पूरे जोरों पर रहा। आज इस संग्राम के नतीजे की बारी है। आज खैरागढ़ के रण का रिजल्ट आने वाला है। आज तय हो जाएगा कि किस सियासी दल की मेहनत रंग लाई है, और किसे हार मिली है, ये भी कहें तो गलत नहीं होगा कि आज मिशन 2023 के ट्रेलर का नतीजा आएगा। नतीजे से ये भी जानने को मिलेगा कि पिछली बार सत्ता परिवर्तन के बाद इस बार जनता के मन में क्या है। दोपहर बात पता चल जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours