दो अधिक बच्चे वाले शिक्षकों को निकाला जाएगा नौकरी से? DEO ने जारी किया नोटिस, जवाब मिला- ऑपरेशन के बाद भी पैदा हुए बच्चे

1 min read

 

विदिशा: Kick out GOVT Employees जिला शिक्षा अधिकारी के एक नोटिस ने पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। दरसअल विदिशा के जिला शिक्षा अधिका​री ने दो से अधिक बच्चों के माता पिता को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। ये नोटिस उन शिक्षको और कर्मचारियों पर बम बनकर गिरा है, जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं।

Read More: OMG! पत्‍नी को गैर मर्द संग शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था शख्‍स, पुलिस ने इस हालत में दबोचा

DEO ने जारी किया नोटिस

Kick out GOVT Employees मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के जिन कर्मचारियों को 26 जनवरी, 2001 के बाद तीसरा बच्चा हुआ है, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। ऐसे करीब 955 कर्मचारी हैं, जिनमें से 160 के करीब कर्मचारियों ने नोटिस का जवाब भी दिया है।

Read More: रणबीर कपूर ने आलिया की मांग में भरा सिंदूर? कपल की वेडिंग फोटो ने मचाई खलबली, जानें सच्चाई

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

955 शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस

वहीं, विधानसभा में मामला आया तो जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मोदगिल ने ऐसे 955 शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के मुताबिक सभी को 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है।

Read More: कैटरीना कैफ बनने वाली है मां? सोनोग्राफी रिपोर्ट हुई वायरल, तीन महीने पहले लिए थे सात फेरे

26 जनवरी, 2001 के बाद से नियम लागू

बता दें कि 26 जनवरी, 2001 के बाद से सरकार ने नियम लागू किया था। इस नियम के मुताबिक अगर कर्मचारियों को आदेशों के बाद तीसरी औलाद होती है तो उन्हें नौकरी के लिए अपात्र माना जाएगा।

Read More: On This Day : जब भूखे पेट ही पाकिस्तान से भिड़ गई थी टीम इंडिया, सेमीफाइनल में चटाई थी धूल, 28 साल बाद बनी थी चैंपियन

शिक्षकों ने दिए जवाब

बताया जा रहा है कि कुछ शिक्षकों ने नोटिस के जवाब दिए हैं। उन्होंने नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि जिस वक्त उनकी नौकरी लगी थी, तब यह नियम नहीं था। वहीं, कुछ शिक्षकों का ये भी कहना है कि उन्हें नियम की जानकारी नहीं थी। इसके अलावा कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि ऑपरेशन के बाद भी उनके यहां संतान पैदा हो गई।

Read More: आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB के गवाह की मौत, वकील ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours