Kinnar Pension Scheme: अब किन्नरों को भी मिलेगा हर महीने पेंशन, खाते में 1000 रुपए डालेगी सरकार, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

1 min read

रांचीः Kinnar Pension Scheme झारखंड सरकार ने किन्नर (ट्रांसजेंडर) समुदाय को आरक्षण देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। राज्य में अब किन्नरों को ओबीसी सूची के तहत आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा झारखंड सरकार ने किन्नरों को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन राशि भी देने का निर्णय लिया है।

Read More: अब 3600 प्रति क्विंटल मिलेगा धान का दाम! मंत्री चौबे ने किया बड़ा ऐलान, जानें कब से किसानों को मिलेगी उपज की ज्‍यादा कीमत

Kinnar Pension Scheme झारखंड कैबिनेट की बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय को ओबीसी सूची में रिक्त स्थान 46 में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस फैसले के बाद किन्नरों को राज्य में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया। अब उन्हें राज्य में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। राज्य में ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्हें प्रति महीने एक हजार रुपये का लाभ पेंशन भी मिलेगा। किन्नर होने का मेडिकल प्रमाण पत्र भी देना होगा।

Read More: कांग्रेस ने 31 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर! जानिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार

Kinnar Pension Scheme सहायक पुलिस कर्मियों को मिला अवधि विस्तार

Kinnar Pension Scheme झारखंड सरकार ने सहायक पुलिस कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को साईकिल देने के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत अब छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से राशि भेज दी जाएगी।

Read More: HC Judgement on Live in Relationship: ‘लिव-इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका को माता-पिता भी नहीं कर सकते मना’ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours