राज्य सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, सम्मान निधि की राशि में किया बड़ा इजाफा, अब खाते में आएंगे इतने हजार रुपए

1 min read

Kisan Samman Nidhi Increased in Rajasthan: राजस्‍थान के किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. चुनावी नतीजे आने के बाद राजस्‍थान के किसानों को राज्‍य की बीजेपी सरकार (Rajasthan Government) ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने किसान सम्‍मान निधि को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी शनिवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की ओर से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी गई.

kisano ke liye good news: किसानों के लिए अच्छी खबर, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे अन्नदाता

अब 8000 रुपए होगी किसान सम्‍मान निधि

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने PM किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार पहले से ही 6000 रुपए किसानों को दे रही है. योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को प्रत्येक वर्ष ₹6000 की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाती है. सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर 2,000-2,000 की तीन किस्‍तें किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करती है. ऐसे में अब राज्‍य सरकार की ओर से 2000 रुपए बढ़ाकर दिए जाएंगे. इस तरह राजस्‍थान के किसानों को 8000 रुपए मिलेंगे. इस बढ़ोतरी से राजस्थान सरकार पर हर साल 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा- ‘ ‘किसान को संबल! मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं. ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है.’

बता दें कि भारत के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किसान सम्‍मान निधि योजना चलाई जाती है. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से भी किसान सम्‍मान निधि को बढ़ाने का वादा घोषणा पत्र में किया गया था. किसानों से वादे के तौर पर कहा गया था कि किसान सम्मान निधि को हर साल बढ़ाकर 12 हजार रुपए तक किया जाएगा. फिलहाल सरकार की ओर से 2000 रुपए इसमें बढ़ा दिए गए हैं. ये 2 हजार रुपए हर साल राज्य सरकार की ओर से राजस्‍थान के लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में जमा कराए जाएंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours