अब Kiss करने के लिए नहीं होगी पार्टनर की जरूरत, आ गई ऐसी मशीन जो कर देगी खुश, जानिए

1 min read

इंटरनेशनल डेस्कः- kissing machine दूर बैठे भी लोग एक-दूसरे को मिस ना करें, इसे किसी ने काफी गंभीर ले लिया और किसिंग मशीन बना डाली। दूर बैठे प्रेमी-प्रेमिका का दर्द समझने वाले चीनी स्टार्टअप ने इस मशीन को ईजाद किया है। इस मशीन में सिलिकॉन लिप्स मिलते है। मोशन की मदद से यह किस करने वाले को असली Kiss का अनुभव देती है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

kissing machine ये सिलिकॉन के होंठ किस मिलने पर हिलते हैं। इस मशीन को MUA का नाम दिया गया है। अब इसके नाम से आप समझ गए होंगे की किश करते समय आने वाले साउंड पर इसका नाम रखा गया है। अगर आपको लग रहा है की यह ऐसा पहला आविष्कार है तो ऐसा नहीं है। 2011 में टोक्यो विश्वविद्यालय में ऐसी मशीन को बनाया जा चुका है। यही नहीं, 2016 में मलेशिया के इंस्टिट्यूट में भी किसिंगर नाम का गैजेट बनाया जा चुका है। यह मशीन किस करने पर आवाज़ भी निकालती है और किसिंग का अनुभव भी देती है। इसकी एप की मदद से यूजर्स किसिंग डाटा को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

kissing machine की कीमत

kissing machine यह किसिंग मशीन जब से लोगों के बीच आयी है इसे काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी ओर इस मशीन की कीमत 260 चीनी युआन यानी 3000 रुपये है, जोकि बड़ी तेजी के साथ बिक रही है। बता दें कि इस मशीन को झाओ जे इयानबो नाम के व्यक्ति द्वारा बनाया गया है, वहीं उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से ना मिल पाने की वजह किसिंग मशीन को ईजाद किया था, जोकि अब लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है।

कैसे करना है इस्तेमाल?

kissing machine MUA मशीन एक स्टैंड की तरह है। इसके सामने की तरफ उभरे हुए होंठ दिए गए हैं। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर को एप डाउनलोड करनी होगी। फोन के साथ मशीन पेयर करने के बाद एप से डिवाइस को एक्टिवेट किया जा सकता है। और फिर तैयार है किसिंग मशीन।

kissing machine

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours