Breaking News

टीम इंडिया पर बोझ बना बैठा है ये खिलाड़ी, फिर भी संन्यास लेने को नहीं राजी, रोहित शर्मा भी है परेशान

1 min read

KL Rahul has become burder for team india : टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण है. टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. इन दोनों टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा. इन दोनों में टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी का चयन लगभग तय है. हालांकि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब है. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चिंतित हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…

इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से Rohit Sharma नाराज

KL Rahul will be part of Asia cup 2023 or not will be decided on 18 august

KL Rahul has become burder for team india दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन से नाराज हैं, वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. मालूम हो कि राहुल का प्रदर्शन अक्सर कई मौकों पर निराशाजनक ही दिखा है. पिछले साल के एशिया कप में उनके प्रदर्शन को देखें या टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके प्रदर्शन को देखें. दोनों ही मामलों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इतना ही नहीं उन्होंने इस साल कई टेस्ट सीरीज खेली हैं, उनमें भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

आईसीसी टूर्नामेंट में राहुल का प्रदर्शन

KL Rahul

KL Rahul has become burder for team india ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे बड़े विलेन साबित हो सकते हैं. बता दें कि राहुल फिलहाल चोटिल हैं. लेकिन वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. अगर वह टीम में लौटते हैं तो 2023 विश्व कप के लिए उनका चयन लगभग तय है. राहुल के प्रदर्शन का आकलन उनके आईसीसी टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

KL Rahul has become burder for team india आईसीसी टूर्नामेंटों में केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने वर्ल्ड कप में 9 मैचों में महज 25 की औसत से 225 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 69 रन है. उनका स्ट्राइक रेट भी 135 से नीचे रहा है. जबकि उन्होंने इन मैचों में 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और 20 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. जो उनकी प्रतिष्ठा के बिल्कुल विपरीत है.

KL Rahul का करियर

KL Rahul has become burder for team india केएल राहुल के इंटरनेशनल पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 33.44 की औसत से 2642 रन, वनडे में 45.14 की औसत से 1986 रन और टी20 इंटरनेशनल में 37.75 की औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

अब BCCI को नहीं रहा राहुल द्रविड़ पर भरोसा, एशिया कप से पहले हटाने के लिए हुई 1 घंटे अर्जेंट मीटिंग! हुआ बड़ा खुलासा

Aaj Ka Rashifal 19 August 2023: इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा भाग्यशाली, शनि देव के साथ मिलेगी महादेव की भी कृपा

You May Also Like: