IPL 2023: कप्तान राहुल ने बनाया ‘हॉफ सेंचुरी’ का रिकॉर्ड, अब सचिन-सहवाग और श्रेयस अय्यर को छोड़ देंगे पीछे..

1 min read

KL Rahul makes half century as captain: आईपीएल 2023 में 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर्जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में केएल राहुल ने कप्तान के तौर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राहुल ऐसे केवल 11वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 50 मैचों में कप्तानी की है।

इसी सीजन में सहवाग-सचिन को पछाड़ देंगे

KL Rahul makes half century as captain एलएसजी के कप्तान केएल राहुल से पहले ऐसे 7 भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। खास बात यह है कि राहुल इस सीजन में ही सचिन, सहवाग और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

KL Rahul makes half century as captain

KL Rahul makes half century as captain सचिन तेंदुलकर ने 51 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है तो वीरेंद्र सहवाग ने 53 और श्रेयस अय्यर ने 55 मैचों में कप्तानी की है। लखनऊ की टीम फिलहाल अपना आठवां मैच खेल रही है और इसके बाद उन्हें कम से कम छह मैच और खेलने हैं तो केएल राहुल द्वारा यह रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी पक्की संभावनाएं हैं।

सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी

KL Rahul makes half century as captain आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में धोनी नंबर एक पर हैं जिन्होंने 218 मैचों में ऐसा है। रोहित शर्मा 149 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। विराट कोहली ने 143 और गौतम गंभीर ने 129 मैचों में कप्तानी की है। इसके बाद श्रेयस अय्यर, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है।

कोहली को पछाड़ा

KL Rahul makes half century as captain ध्यान देने वाली बात ये है कि राहुल उन कप्तानों की लिस्ट में नंबर एक पर हैं जिन्होंने आईपीएल की 50 पारियां पूरी करने के बाद सर्वाधिक रन बनाए हैं। इस मामले में राहुल ने सचिन और कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने अभी तक 2186 रन एक कप्तान के तौर पर अपनी 50 पारी खेलने के बाद बनाए हैं। डेविड वॉर्नर भी इतनी ही रनों के साथ नंबर 2 पर मौजूद हैं। नंबर 3 पर सचिन है जिन्होंने 1686 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 1647 रन बनाए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours