शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, नौकरी का भी किया था वादा..

1 min read

Kondagaon Crime News कोंडागांवः- कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाले विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण चिकित्सा सहायक द्वारा एक युवती से शादी करने की बात कहने के साथ ही उसे नौकरी लगवाने की बातों के झांसे में लेकर युवती से शारिरिक सम्बंध बनाने के साथ ही ढाई लाख रुपए की ठगी करने के मामले में विश्रामपुरी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए विश्रामपुरी थाना प्रभारी उ.नि संजय वट्टी ने बताया कि ग्राम बांसकोट निवासी पीड़िता ने 19 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि सीएचसी सलना में पदस्थ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार साहू ने पीड़िता से मिलने के बाद लगातार उसे अपनी बातों के झांसे में लेकर शादी करने की बात कहने के साथ ही उसे नौकरी दिलाने का वादा करते हुए 2019 से 2023 तक उसके साथ अनाचार किया।

Kondagaon Crime News

Kondagaon Crime News आरोपी के बातों में आकर पीड़िता उसको शादी के लिए मना भी नही कर पाई, आरोपी द्वारा युवती का फायदा उठाकर पीड़िता से अलग अलग समय में दो लाख पचास हजार रुपए नगदी रकम लेने के साथ ही सोने के गहने भी ठग लिया। पीड़िता द्वारा पैसे मांग करने पर डॉक्टर द्वारा गली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू 42 वर्ष निवासी नगरी वार्ड क्रमांक 6 जिला धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours