Korba News : कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक प्रिंसिपल के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता ने स्कूल के बाहर धरना शुरू कर दिया है और डिमांड की है कि स्कूल की प्रिंसिपल को हटाया जाए। दरअसल, बीजेपी पार्षद और नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने कहा कि प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल के गेट से भगा दिया और सही तरीके से बात नहीं की। वह स्कूल में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने के पहुंचे थे। प्रिंसिपल ने अनूप यादव को गेट से ही कहा गेट आउट यहां कोई नेतागिरी नहीं चलेगी। स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया अब बंद हो गई है। इसके बाद अनूप यादव शुक्रवार के प्रिंसिपल के खिलाफ धरने में बैठ गए हैं।
Korba News :
अनूप यादव ने कहा कि वह गेवरा स्थिति डीएवी पब्लिक स्कूल गए थे। यहां कि प्रिंसिपल मनीषा अग्रवाल हैं। जब एडमिशन संबंधी बात की तो उन्होंने यह कहते हुए अभद्र व्यवहार किया कि स्कूल में किसी तरह की नेता गिरी नहीं चलेगी। आप यहां से बाहर निकल जाइए।
धरने पर बैठे नेता
Korba News :प्रिंसिपल के खिलाफ अब बीजेपी नेता अनूप यादव धरने पर बैठे गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रिंसिपल को हटाना चाहिए जो स्कूल से संबंधित कोई जानकारी नहीं देती है। उन्होंने कहा कि मनीषा अग्रवाल सिर्फ उनके साथ ही नहीं दूसरे लोगों के खिलाफ भी इस तरह की अभद्रता कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। जब तक प्रिंसिपल को नहीं हटाया जाता है मैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैटा रहूंगा।
जांच के लिए बनाई गई कमेटी
Korba News :इस पूरे मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्कूल प्रबंधन और नेता को भरोसा दिया है कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मामले में सही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के भरोसे के बाद नेता ने अपना धरना खत्म किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।