Kuldeep Yadav reached Bageshwar Baba Dham : टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 27 जुलाई से वनडे सीरीज़ खेलेगी. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में फिरकी गेंदाबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी शामिल किया गया है. हालांकि उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में मौका नहीं मिला है जिसकी शुरआत 12 जुलाई से होने वाली है. वहीं वेस्टइंडीज़ रवाना होने से पहले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर के धाम पहुंचे और आशीर्वाद लिया. इससे पहले वो वृंदावन की गलियों में पहुंचकर श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया था. इससे जुड़ी वीडियो भी सुर्खियों में रही थी.
बागेश्वर बाबा के धाम पहुंचे Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav reached Bageshwar Baba Dham दरअसल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलने से पहले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चर्चाओं में रहने वाले छत्तीसगढ़ के बाबा बागेश्वर के धाम पहुंचे. यहां मंच पर पूरा मान सम्मान मिला. बाबा की शरण में बैठे हुए दिग्गज खिलाड़ी की तस्वीरें भी वायरल हो रही है. जो चर्चा का विषय बनी हुई है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं वो हाथ जोड़े बैठे हुए हैं. उन्हें देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि वो आशीर्वाद लेने पहुंचे हुए हैं. इससे पहले उन्हें वृंदावन की गलियों में भी देखा गया था.
भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया… pic.twitter.com/ErAKnBV8fa
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 6, 2023
Kuldeep Yadav reached Bageshwar Baba Dham भगवान ने कुबूल की दुआएं
Kuldeep Yadav reached Bageshwar Baba Dham बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के अलावा टी-20 सीरीज़ के लिए भी किया गया है. टी-20 सीरीज़ के ऐलान से पहले वो वृंदावन भी दर्शन करने पहुंचे थे. ऐसे में भगवान ने उनकी दुआ को कुबूल कर लिया और उनका चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए भी हो गया. बहरहाल फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. उनका ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके अलावा बागेश्वर बाबा धाम पहुंचने के चलते ये भारतीय खिलाड़ी और भी ज्यादा चर्चाओं में आ गए हैं.
शानदार है Kuldeep Yadav का करियर
Kuldeep Yadav reached Bageshwar Baba Dham भारत के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट मैच में 34 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 81 वनडे मैच में कुलदीप यादव ने 5.22 की इकॉनमी रेट के साथ 134 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 28 टी-20 मैच में उन्होंने 46 विकेट चटकाएं है. वहीं आईपीएल 2023 में कुलदीप यादव ने 14 मैच में 10 विकेट को अपने नाम किया था.