3.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

एक साथ सात पुलिसकर्मियों के साथ संबंध बना रही थी महिला पुलिसकर्मी, रंगे हाथों पकड़ाई

Must read

अमेरिका: Lady Police Officer Have Sex  एक महिला पुलिस अफसर ने ऐसा अपराध किया जिसके बाद से न केवल पूरा पुलिस विभाग बल्कि पूरा देश हैरत में है। आरोप सामने आने के बाद अफसर के खिलाफ लंबी जांच की गई है। इसके बाद पुलिस अफसर को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इस महिला पुलिस अफसर ने कई पुलिस वालों के साथ ड्यूटी पर रहने के दौरान संबंध बनाए थे। साथ ही, एक-दूसरे को फोन पर अपनी अश्लील तस्वीरें भेजा करते थे। मामले का खुलासा होने के बाद महिला पुलिस अफसर सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

Read More: पति के काम पर जाते ही घर में आता था तीन बच्चों की मां का आशिक, एक दिन कर गई कांड

Lady Police Officer Have Sex


Lady Police Officer Have Sex  पकड़ी गई रंगे हाथों

Lady Police Officer Have Sex  मामला अमेरिका के टेनेसी पुलिस स्टेशन का है। वहीं महिला पुलिसकर्मी की पहचान मेगन हॉल के तौर पर हुई है। वह सात पुलिसकर्मियों के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ी गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए हॉल के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला गया है। बाकी के तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ला वर्गेन के मेयर जेसन कोल को किसी ने मेगन हॉल के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की जांच शुरू की।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, साल 25 दिन अतिरिक्त छुट्टी के प्रस्ताव पर लगी मुहर, अब सिर्फ इतने दिन करना होगा काम

Lady Police Officer Have Sex

शादीशुदा है मेगन हॉल

Lady Police Officer Have Sex  दिसंबर महीने में की गई जांच में पता चला कि हॉल ने अपने सहकर्मियों के साथ पुलिस स्टेशन, पार्टियों और होटलों में संबंध बनाए थे। उसने इसके साथ ही अन्य अश्लील गतिविधियां भी कीं। नौकरी से निकाले गए चार में से एक पुलिसकर्मी से जब पूछताछ की गई, तो उसने सब उगल दिया। हॉल खुद शादीशुदा है और उसके पति ने भी उसे किसी और के साथ पकड़ लिया था। इसके बाद कड़ियां जुड़ती गईं। जिस-जिस अधिकारी के नाम का पता चला उनसे पूछताछ हुई।

Read More: जलेबी की तरह टेढ़े हैं जलेबी बाबा के कारनामें, चाय पिलाकर 100 से अधिक महिलाओं का किया ऐसा ईलाज कि पहुंच गए हवालात

Lady Police Officer Have Sex

Lady Police Officer Have Sex  मामले में जब हॉल से पूछताछ की गई तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ संबंध बनाने की बात स्वीकार कर ली। उसने ये भी कहा कि वह ओपन मैरिज (पति/पत्नी के अलावा अन्य पार्टनर से भी संबंध) में है। दोषी पुलिसकर्मियों में से एक ने कहा कि वह मेगन हॉल की मानसिक सेहत को लेकर चिंतित है। उसका कहना है कि हॉल बहुत शराब पीती है और तेज गति में गाड़ी चलाती है। एक कार्यक्रम में उसने बंदूक का ट्रिगर भी ऑन कर लिया था, जिसमें कई अधिकारी अपने बच्चों के साथ आए थे।

Read More; छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के हित में भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, DA-HRA को लेकर दिया ये निर्देश

Lady Police Officer Have Sex

Lady Police Officer Have Sex  रिपोर्ट तैयार करने और जांच कराने का काम एचआर डायरेक्टर एंड्रयू पैट्टन ने किया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यस्थल में आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करना, यौन उत्पीड़न के दायरे में आती हैं। ये आक्रामक, अनुपयुक्त हैं और अन्य कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल के वातावरण को बिगाड़ने का काम करती हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article