झज्जर: Lady Sarpanch Slapped to Panch पंचायत की बैठक में झगड़ों का निपटारा करते पंच और सरपंच तो आपने देखे होंगे, लेकिन झज्जर के बाबरा गांव में कुछ अलग तरह का मामला दिखाई दिया है। जहां प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को लेकर हंगामा हो गया। विवाद बढ़ा तो महिला सरपंच का पारा भी चढ़ा और गुस्से में आपा खोई महिला सरपंच ने पंच के मुंह पर थप्पड़ मार दिया।
Lady Sarpanch Slapped to Panch महिला सरपंच पर आरोप है कि जब ग्राम सभा की गांव के विकास कार्यों के लिए बैठक में प्रस्ताव पास किए जा रहे थे, तब एक पंच पर इन प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला गया। पंच ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो महिला सरपंच ने आवेश में आकर थप्पड़ जड़ दिया। बैठक के दौरान महिला सरपंच का पंचों को खरी-खोटी सुनाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Lady Sarpanch Slapped to Panch सरपंच के पति पर भी मारपीट के आरोप
Lady Sarpanch Slapped to Panch इसके अलावा ग्राम सभा की एक अन्य महिला पंच ने भी सरपंच के पति पर उसके घर में आकर धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत झज्जर सदर थाने में भी दी गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया
Lady Sarpanch Slapped to Panch वहीं, मामले में डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि, ग्राम सभा की बैठक में महिला सरपंच द्वारा मारपीट करने की शिकायत उन्हें मिली है। इस मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही मामले में कोई कार्रवाई की जा सकेगी।