चंडीगढ़: Latest Order for Contractual Employees 2024 लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात मिलने वाली है। जी हां आप सही समझ रहे हैं क्योंकि प्रदेश सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की तैयारी कर रही है। बता दें कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए यहां कमेटी का गठन भी किया जा चुका है और ये माना जा रहा है कि आगामी 5 अगस्त को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लग सकती है।
Latest Order for Contractual Employees 2024 संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर मुहर
Latest Order for Contractual Employees 2024 मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने 5 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर मुहर लगने वाली है। कहा जा रहा है कि सरकार नीयमितीकरण के लिए यह भी तय करेगी कि कितने साल सेवा दे चुके कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
5 अगस्त को कैबिनेट की बैठक
Latest Order for Contractual Employees 2024 हरियाणा सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की नीति तैयार करने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। वरिष्ठ अधिकारियों की इस कमेटी की पहली बैठक 26 जुलाई को हुई थी। इसमें पंजाब की नीति के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। हालांकि पहली बैठक में नीति के मसौदे पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि पर चर्चा हुई। कमेटी की दूसरी या तीसरी बैठक में नीति का मसौदा तैयार किया जा सकता है।
रक्षाबंधन से पहले सौगात
Latest Order for Contractual Employees 2024 फिलहाल चर्चा इस बात की है कि 10 साल संविदा कर्मचारी के तौर पर सेवा दे चुके कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ मिलेगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार 5 और 7 साल सेवा दे चुके कर्मचारियों को भी नियमितीकरण का लाभ दे सकती है। लेकिन बहुत कुछ अधिकारियों की समिति के मसौदे पर भी निर्भर करेगा।