एशियाड में टीम इंडिया के कोच होंगे लक्ष्मण:BCCI ने कानिटकर को विमेंस क्रिकेट टीम का कोच बनाया

1 min read

Asian Games 2023 पूर्व भारतीय बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स में टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए हैं, वहीं पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर को महिला टीम का चीफ कोच बनाया गया है। TOI की खबर के मुताबिक, एशियन गेम्स के लिए भारतीय मेंस टीम के सपोर्ट स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा बतौर गेंदबाजी कोच पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच मुनीश बाली सेवाएं देंगे।

Asian Games 2023 

Asian Games 2023 विमेंस टीम में कानितकर के साथ राजीब दत्ता बॉलिंग कोच) और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच होंगे। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंगझू शहर में होने वाले हैं। क्रिकेट के सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर खेले जाएंगे।

पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी

Asian Games 2023 भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है। BCCI ने मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी की टीमों में खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच क्वार्टर फाइनल के रूप में खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल होगा। इस तरह फाइनल तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को 2 लगातार मैच जीतने होंगे। एशियन ओलिंपिक कमेटी के नियमों के अनुसार, विमेंस-मेंस दोनों कैटेगरी में ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री दी जाएगी। भारत की दोनों ही टीमें इस वक्त एशिया में टॉप पर हैं।

विमेंस में 14, मेंस में 18 टीमें शामिल होंगी

Asian Games 2023 एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंगझू शहर में होंगे। क्रिकेट के सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर खेले जाएंगे। विमेंस कैटेगरी में 14 टीमें और मेंस में 18 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और एक दिन में 2 मैच होंगे। पहला मैच सुबह 9:30 और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से होगा। एक जून 2023 तक ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 नंबर पर रहीं टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। इसी डेडलाइन के हिसाब से बाकी टीमों की रैंकिंग और मैच भी तय होंगे।

ऋतुराज मेंस और हरमन विमेंस टीम की कप्तान

Asian Games 2023 BCCI ने एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट करने के लिए मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी की टीमें जारी कर दी हैं। ऋतुराज गायकवाड मेंस टीम के कप्तान रहेंगे। वहीं विमेंस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।

मेंस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड करेंगे।

देखें भारत की दोनों टीमें..

विमेंस टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बरेड्डी। स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।

harmanpreet kaur hundred powers india to their second ...

मेंस टीम: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)। स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।

BCCI की AGM 25 सितंबर को मुंबई में

Asian Games 2023 रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 92वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 25 सितंबर को मुंबई में होगी। पिछली AGM 18 अक्टूबर, 2022 को मुंबई में आयोजित की गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours