फिर विवादों में JNU : आपस में भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर बवाल

1 min read

[lwptoc]

नई दिल्ली:- Left and ABVP students clash: रामनवमी के मौके पर दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एकबार फिर से हंगामा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, JNU कैंपस में ABVP और लेफ्ट के छात्र आपस में भिड़ गए और कैंपस में मारपीट की घटना भी हुई है। बताया जा रहा है कि लेफ्ट के छात्रों ने रामनवमी की पूजा में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया तो वहीं लेफ्ट के छात्रों का आरोप है कि राइट विंग के छात्रों ने उन्हें नॉनवेज खाने से रोका था, जिसकी वजह से हंगामा हो गया।

नॉनवेज को लेकर दोनो पक्षों में हुई झड़प

कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में मांस को लेकर झड़प हुई। जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली पुलिस वहां पहुंच गई। गौरतलब एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्र हमें कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा करने से रोक रहे थे।

एवीबीपी का आरोप पूजा से रोका गया

दरअसल जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नवरात्रि के रामनवमी के दिन कैंपस में हवन आयोजित किया गया था। ऐसे में नवमी के दिन ही मांस खाने को लेकर लेफ्ट विंग और एबीवीपी आमने-सामने हैं। कैंपस में लेफ्ट विंग के छात्रों का कहना है कि उन्हें मांस खाने से रोका जा रहा है। बता दें कि दोनों गुटों में झड़प के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Read More : 58 साल की महिला से पूरी की हवस, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया रॉड, उतारा मौत के घाट

यूनियन का आरोप

Left and ABVP students clash: जेएनयू स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि अपनी नफरत की राजनीति के एजेंडे को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल में माहौल खराब कर दिया है। वो लोग हिंसा पर उतर आये हैं। यूनियन का आरोप है कि एबीवीपी मेस कमेटी को रात के खाने के बदलाव करने के लिए धौंस दे रहे हैं। इसके अलावा एबीवीपी के गुंडे मेस के लोगों और लेफ्ट विंग के छात्रों पर से मारपीट कर रहे हैं।यूनियन ने कहा कि खाने की सूची में वेज और नॉन वेज दोनों तरह के फूड हैंं। जिसकी जो मर्जी हो, वो खाए लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं चाहते हैं कि रात के खाने में बदलाव हो। इसके लिए वो गुंडागर्दी कर हंगामा कर रहे हैं। आरोप के मुताबिक एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मेस के कर्मचारियों से मांसाहारी खाना नहीं बनाने की बात कही है।

Read More : आज का राशिफल 11 अप्रैल 2022: मेष राशि वालों का बेहतरीन रहेगा दिन, वहीं ये सेहत का रखें ख्याल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours