सिर्फ 41 रुपए की ये सेविंग आपको बना देगी करोड़पति, हर माह खाते में आएंगे इतने हजार रुपए

1 min read

LIC Jeevan Umang Policy2024: अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में है जो बुढ़ापे में पैसों की चिंता को खत्म कर सके तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि एलआईसी की जीवन उमंग पॅालिसी बुढापे की लाठी बनकर लोगों को लाभ पहुंचा रही है. स्कीम के तहत सिर्फ 41 रुपए प्रतिदिन बचाकर खाता खुलवाया जा सकता है. 41 रुपए में ही आपको प्रतिमाह 3300 रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे. साथ ही ये पैसा जीवन के उस महत्वपूर्ण पड़ाव पर मिलना शुरू होता है. जब आपको पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. साथ ही पॅालिसी में आपको 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है.

40 साल की उम्र तक भरना होगा प्रिमियम
जीवन उमंग पॅालिसी की खास बात ये है कि इसमें उम्र की कोई भी सीमा नहीं है. बच्चे के जन्म लेते ही आप जीवन उमंग पॅालिसी के तहत खाता खुलवा सकते हैं.. जैसे कोई सब्सक्राइबर इसे 15 साल की उम्र में लेता है तो उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. स्कीम में प्रतिमाह, प्रति तिमाही, प्रति छमाही व सालाना किस्त भरने का ऑफ्शन है. 40 साल की उम्र में आपकी पॅालिसी 25 साल की हो जाएगी. जिसके बाद आप सालाना 40 हजार या प्रतिमाह 3333 रुपए की पेंशन पा सकते हैं.

ये भी मिलेंगे फायदे
आपको बता दें कि जीवन उमंग पॅालिसी के तहत बच्चे का जन्म लेते ही आप उसके नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं. यही नहीं आपको इसमें कम से कम 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस लेना भी जरूरी होगा. साथ ही जब तक आपकी जिंदगी है तब तक आप इससे पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पॅालिसी के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए निकटवर्ती एलआईसी कार्यालय जाकर विजिट कर सकते हैं. साथ ही कंपनी के एजेंट से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि एलआईसी या पोस्टऑफिस की कोई पॅालिसी जोखिम रहित होती है…

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours