Liquor Shop Will Remain Closed उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने दो दिन शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इस दौरान शहर में न कोई बीयर-व्हिस्की खरीदा और ना ही बेचगा. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Liquor Shop Will Remain Closed गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने बताया कि 24 से 26 अप्रैल तक शहर में शराब बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. इस दौरान न खरीदी और न बेची जा सकती है. इस लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा और शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने तक यह पाबंदी लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई शराब बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का जाएगी.
Liquor Shop Will Remain Closed
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक शराब, बीयर और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला किया है. दरअसल, 26 अप्रैल को मतदान के लिए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होने तक जिले में शराब समेत अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी.
Liquor Shop Will Remain Closed जानकारी के मुताबिक, आदेश का पालन नहीं करने वालों भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. शराब की बिक्री पर रोक निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए उठाया गया है.