LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, डे 5 @ साउथैम्पटन

1 min read

साउथैम्पट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एजिस बाउल में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज ने अच्छी बैटिंग करते हुए 318 रनों का स्कोर खड़ा था। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 313 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज को 200 रनों का लक्ष्य मिला। उसने 37 ओवर में 4 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। जे. ब्लैकवुड (40) और शेन डॉवरिच (0) क्रीज पर हैं।

जोफ्रा आर्चर तोड़ी साझेदारी
36वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने रोस्टन चेज को जोस बटलर के हाथों कैच कराते हुए इंग्लैंड को अहम सफलता दिलाई। यह आर्चर का तीसरा विकेट है। चेज 88 गेंदों में एक चौका की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।

35 ओवरों में 100 रन पूरे
ब्लैकवुड और जेच ने वेस्टइंडीज को संभाल लिया है। दोनों ने अच्छी पार्टनरशिप करते हुए टीम को 35 ओवरों में 100 रनों तक पहुंचा दिया है। अब जीत के लिए उसे 100 रन चाहिए, जबकि 7 विकेट शेष हैं।

19.4 ओवर में पूरे हुए 50 रन
इसके बाद ब्लैकवुड और रोस्टन चेज ने संभलकर खेलना शुरू किया। 19.4 ओवर में मार्क वुड पर ब्लैकवुड के चौके के साथ 50 रन पूरे हुए।

लंच तक 35/3
वेस्टइंडीज की हालत खराब लग रही है। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी दिन लंच तक 35 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए जीत के लिए चाहिए 7 विकेट, जबकि वेस्टइंडीज 165 रन पीछे है।

मार्क वुड का कमाल
तेज गेंदबाज मार्क वुड ने पारी के 12वें ओवर में शाई होप को 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अब वेस्टइंडीज का स्कोर 27/3 हो गया है।

जोफ्रा आर्चर का कमाल, वेस्टइंडीज को दूसरा झटकास्कोर में एक भी रन जुड़ता इससे पहले ही 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने नए बल्लेबाज एस. ब्रूक्से को LBW कर दिया। वह बगैर खाता खोले आउट हुए।

जोफ्रा ने किया ब्रैथवेट को बोल्ड
200 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका ओपनर क्रेग ब्रैथवेट के रूप में लगा। उन्हें छठे ओवर की चौथी बॉल पर जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। उन्होंने 18 गेंदों में 4 रन बनाए। स्कोर: 7/1

पढ़ें-

जॉन कैंपबेल ने मैदान छोड़ा
पारी के दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर गेंद जॉन कैंपबेल के दाएं पैर में जा लगी थी। उसके बाद से वह दिक्कत महसूस कर रहे थे। चौथे ओवर की समाप्ति पर वह पविलियन लौट गए, जबकि शाई होप ने उनका स्थान लिया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी
इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल समाप्ति तक 8 विकेट पर 302 रन बना लिए थे। इसी स्कोर से आगे उसने खेलना शुरू किया और 313 रनों पर ऑल आउट हो गया। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला। आखिरी विकेट के रूप में जोफ्रा आर्चर आउट हुए। उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौके की मदद से 23 रन बनाए।

मार्क वुड आउट, इंग्लैंड को 9वां झटका
109वें ओवर की तीसरी गेंद पर गैब्रियल ने मार्क वुड को डॉवरिच के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। स्कोर 303/9

108.2 ओवर में 300 रन पूरे
108.2 ओवर में इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए। जेसन होल्डर की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने चौका लगाया।

5वें दिन जोफ्रा आर्चर (5) और मार्क वुड (1) बैटिंग के लिए उतरे। जोसफ अल्जारी को पहला ओवर। स्कोर 284/8 से आगे…

चौथे दिन क्या क्या हुआ
इससे पहले इंग्लैंड ने दर्शकों के बिना रोस बाउल पर तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सुबह बल्लेबाज इतना धीमा खेल रहे थे कि एक समय नौ ओवर में तीन ही रन बने। पूरे सत्र में 30 ओवर में 64 रन ही बन सके। दूसरे सत्र में डोम सिबले (50) टेस्ट क्रिकेट में अपने दूसरे अर्धशतक तक पहुंचने के तुरंत बाद आउट हो गए। उन्होने शेनोन गैब्रियल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो डेनली ने चेस की गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर कैरेबियाई कप्तान जैसन होल्डर को शार्ट मिडविकेट पर कैच दिया। वह 29 रन बनाकर आउट हुए। कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश करते हुए 79 गेंद में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाये। नयी गेंद आने के बाद रन बनाना आसान होता जा रहा था। होल्डर ने स्टोक्स को शाइ होप के हाथों लपकवाकर हालांकि बड़ी बढत लेने के इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

जोस बटलर नौ रन बनाकर अलजारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर जोफ्रा आर्चर पांच और मार्क वुड एक रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज के लिये शेनोन गैब्रियल ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट लिये जबकि पहली पारी में छह विकेट लेने वाले होल्डर को एक विकेट मिला। रोस्टन चेस और अलजारी जोसेफ ने दो दो विकेट लिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours