LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, तीसरा दिन @ मैनचेस्टर

1 min read

मैनचेस्टर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। मुकाबला में तीसरे दिन का खेल जारी है। फिलहाल 1-1 से बराबर इस सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी मे 369 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 197 रन पर समेट दी।

20 ओवर बाद इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 46 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 218 रन की हो गई है। रोरी बर्न्स 19 और डोम सिबली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लंच तक इंग्लैंड 10/0
इंग्लैंड टीम ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं। फिलहाल डोम सिबली 8 और रोरी बर्न्स 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सिबली ने शेनन गैब्रियल के पारी के चौथे ओवर में 2 चौके लगाए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू, डोम सिबली और रोरी बर्न्स ओपनिंग को उतरे। विंडीज टीम के पेसर केमार रोच करेंगे पारी का पहला ओवर।

वेस्टइंडीज की पहली पारी 197 पर सिमटी
मैनचेस्टर टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी तीसरे दिन पहले ही सेशन में 197 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 172 रन पीछे है। पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके। विंडीज टीम के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। विंडीज की पारी का अंतिम विकेट शेन डाउरिच (37) के रूप में गिरा जिन्हें ब्रॉड की गेंद पर क्रिस वोक्स ने लपका। उन्होंने 63 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके लगाए।

केमार रोच खाता खोले बिना लौटे पविलियन
केमार रोच को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 188 के टीम स्कोर पर ही पविलियन भेज दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके, उन्हें जो रूट ने लपका। ब्रॉड का इस पारी में यह 5वां विकेट रहा। विंडीज टीम का 9वां विकेट गिरा।

विंडीज का 8वां विकेट 188 के स्कोर पर गिरारहकीम कोर्नवॉल (10) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने LBW आउट कर पविलियन की राह दिखा दी। हालांकि कोर्नवॉल ने रिव्यू लिया लेकिन असफल रहे। विंडीज टीम का 8वां विकेट 188 के स्कोर पर गिरा।

फिफ्टी से चूके होल्डरपारी के 59वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर का स्टुअर्ट ब्रॉड ने LBW आउट कर दिया। होल्डर ने DRS का सहारा लिया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। होल्डर अर्धशतक से चूक गए और 82 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।

होल्डर के चौके से टला फॉलोऑन
जेसन होल्डर के पारी के 57वें ओवर की चौथी गेंद पर लगे चौके से विंडीज टीम ने फॉलोऑन टाल दिया। फिलहाल टीम का स्कोर 6 विकेट पर 172 रन हो गया है। होल्डर 42 और डाउरिच 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

होल्डर को नो बॉल से मिला जीवनदान
कप्तान जेसन होल्डर को नो बॉल से जीवनदान मिला। पारी के 55वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स ने होल्डर को ओली पोप के हाथों कैच कराया लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। इयान बिशप ने कॉमेंट्री के दौरान बताया कि वोक्स ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार ओवरस्टेप के कारण नो बॉल फेंकी है। तब होल्डर 38 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे।

विंडीज के 150 रन पूरेजेसन होल्डर ने जोफ्रा आर्चर के पारी के 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया और विंडीज टीम के 150 रन पूरे। फिलहाल स्कोर 6 विकेट पर 152 रन, होल्डर 34 और डाउरिच 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बल्लेबाजी को उतरे होल्डर और डाउरिच
तीसरे दिन बल्लेबाजी को उतरे विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर और शेन डाउरिच। होल्डर ने दूसरे दिन तक 24 और डाउरिच ने 10 रन बनाए थे और दोनों ही अब पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

जल्दी रुका था दूसरे दिन का खेल
खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी रोक दिया गया। फिलहाल विंडीज टीम ने अपनी पहली पारी में 47.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए हैं। मेहमान टीम तब इंग्लैंड (369) से पहली पारी के आधार पर 232 रन पीछे थी। पहले दिन का खेल भी खराब रोशनी के कारण जल्दी रोक दिया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours