LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज- 5वां दिन @ मैनचेस्टर

1 min read

मैनचेस्टरइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के 5वें और अंतिम दिन का खेल जारी है। वेस्टइंडीज टीम 312 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित की और विंडीज टीम को जीत के लिए 312 रन का टारगेट मिला। इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद विंडीज टीम की पहली पारी चौथे दिन 287 रन पर सिमट गई।

स्टोक्स ने दिलाई इंग्लैंड को बड़ी सफलता, ब्लैकवुड आउट
जर्मेन ब्लैकवुड को बेन स्टोक्स ने आउट कर इंग्लैंड टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्हें जोस बटलर ने लपका। ब्लैकवुड ने 88 गेंदों पर 8 चौके लगाए।

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट 37 के टीम स्कोर पर गिरा और रोस्टन चेज (6) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने LBW आउट कर दिया। चेज ने 19 गेंदों पर 1 चौका लगाया।

लंच तक वेस्टइंडीज 25/3
पांचवें दिन लंच तक वेस्टइंडीज ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 25 रन बनाए हैं। शामार ब्रुक्स (2*) और रोस्टन चेज (0*) क्रीज पर मौजूद हैं। अभी उसके सामने 287 रन का लक्ष्य है। वहीं, इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच में जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है।

23 रन तक गिरे 3 विकेट
वेस्टइंडीज के शुरुआती 3 विकेट 23 रन तक गिर गए। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (12) को क्रिस वोक्स ने पारी के 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर पविलियन भेजा जिसके अगले ही ओवर में ब्रॉड ने शाई होप (7) को बोल्ड कर दिया।

ब्रॉड ने दिलाई पहली सफलता, जॉन कैंपबेल OUT
ओपनर जॉन कैंपबेल (4) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड को दूसरी पारी के पहले ही ओवर में पहली सफलता दिलाई। ओवर की पांचवीं गेंद पर कैंपबेल पविलियन लौट गए। उन्होंने 4 गेंदों पर 1 चौका लगाया।

विंडीज को मिला 312 रन का टारगेटइंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित की और विंडीज टीम को जीत के लिए 312 रन का टारगेट मिला। धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 78 और ओली पोप 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टोक्स ने 57 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

कप्तान जो रूट रन आउट
16वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान जो रूट (22) रन आउट हो गए। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया और कोई बाउंड्री नहीं लगाई।

15 ओवर बाद इंग्लैंड 90/2
इंग्लैंड टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 272 रन की हो गई है। फिलहाल बेन स्टोक्स 53 और कप्तान रूट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हो चुकी है।

स्टोक्स की 36 गेंदों पर फिफ्टी
बेन स्टोक्स तेजी से रन बनाने के मकसद से उतरे हैं और उन्होंने पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाकर फिफ्टी भी पूरी की। केवल 36 गेंदों में स्टोक्स ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया।

स्टोक्स और रूट के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप
बेन स्टोक्स (38*) और कप्तान जो रूट (15*) के बीच 43 गेंदों पर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी, इंग्लैंड टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन पहुंचा।

दिन के पहले ही ओवर में 14 रन
चौथे दिन नाबाद लौटे धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और कप्तान जो रूट बल्लेबाजी को उतरे। केमार रोच ने दिन का पहला ओवर किया और स्टोक्स ने चौथी गेंद पर चौका लगाया, पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ दिशा में हवाई शॉट और सिक्स.. दिन के पहले ओवर में कुल 14 रन बने।

इंग्लैंड ने रविवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज पर 219 रन की कुल बढ़त बना ली थी। बैकफुट पर खड़े विंडीज को यह मैच बचाने के लिए भाग्य का साथ चाहिए। हालांकि उसकी कोशिश मैच ड्रॉ कराने की भी हो सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours