Lockdown Again: राजधानी में लगेगा लॉकडाउन? बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

1 min read

नई दिल्लीः Lockdown again in Delhi? देश में कोरोना के आंकड़े तेजी से ब्ढ़ रहे हैं, हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। हालात को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आपात बैठक बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि राजधानी में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए कुछ पाबंदी लगाई जा सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 300 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है।

Read More: LPG Gas Price: आम जनता को बड़ी राहत, 1 अप्रैल से 600 रुपए से ज्यादा सस्ता होगा रसोई गैस, सरकार ने किया ऐलान

Lockdown again in Delhi? दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज 12 बजे एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अभी तक, किसी भी प्रतिबंध को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

Read More: कल से महंगी हो जाएगी शराब, इतने रुपए बढ़ेंगे दाम, सरकार ने जारी किए नए रेट

Lockdown again in Delhi?

बुधवार को को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार ठीक होने वाले मरीज की संख्या 163 रही। बीते 24 घंटे में 2160 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर बढ़कर 13.89 फीसदी दर्ज की गई। 40785433 सैंपल जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 452 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 54 मरीज है। जिसमें कोविड संदिग्ध मरीज भी शामिल है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर 21 मरीज, आईसीयू में 17 और वेंटिलेटर पर तीन मरीज उपजार के लिए भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 7932 बेड खाली है।

Read More: देश में कोरोना ने मचाया तांडव, एक ही दिन में मिले 3 हजार से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours