फिर लग सकता है लॉकडाउन! देश के इन शहरों में खतरनाक हुए कोरोना से हालात

1 min read

नई दिल्ली। Lockdown return in india भारत में एकबार फिर लॉकडाउन लग सकता है! जी हां, और इसके पीछे की वजह है होगा कोरोना वायरस. क्योंकि एकबार फिर से देश के कई शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढती जा रही है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिदले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 1,805 नए मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी रही. इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 4.47 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 10,300 पहुंच गई है.

Lockdown return in india

यहां तेजी से बढ़ रहे मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के 397 मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात आता है जहां 303 मामले सामने आए हैं. उनके बाद केरल है जहां 299 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, कर्नाटक में 209 और राजधानी दिल्ली में 153 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना से 2 मौतें हुईं हैं. जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

उत्तरप्रदेश के स्कूल में 37 संक्रमित मिले

यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को 38 मामले सामने आए हैं. इनमें से 37 मामले एक ही स्कूल में मिले हैं. मितौली के कस्तूरबा स्कूल में 37 छात्राएं और स्टाफ के लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.

दिल्ली में संक्रमण दर 10 प्रतिशत तक

देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 10 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 9.13 फीसदी हो गया है. इससे पहले शनिवार को 4.98 फीसदी संक्रमण दर के साथ 139 मामले सामने आए थे. जबकि, शुक्रवार को 152 मामले सामने आए थे और 6.66 फीसदी संक्रमण दर रही थी.

महाराष्ट्र में 397 नए मामले

भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. रविवार को इस राज्य में 397 नए मामले सामने आए हैं. अकेले मुंबई में 123 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में 437 मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक कोरोना के 81 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours