Lok Sabha Election 2024: अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी भी कोई कोर कसर छोड़ने की भूल नहीं करने वाली है। वहीं, चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर जारी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) का मंथन शनिवार को पूरा हो गया। बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की पहली सूची को अंतिम रूप दे दिया है।
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 6 बजे तक पार्टी दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। जिसमें अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करेगी। आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार देर रात तक लगातार उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श चला।
पीएम मोदी और शाह का नाम होगा?
Lok Sabha Election 2024 अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी की पहली कैंडिडेट्स की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही सूची में उत्तर प्रदेश की वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, आजमगढ़ और गोरखपुर सहित कई प्रमुख सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
बैठक में मौजूद रहे विभिन्न राज्यों के नेता
Lok Sabha Election 2024 सत्तारूढ़ दल चुनाव आयोग की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना चाहता है। बैठक में विभिन्न राज्यों के नेताओं ने भाग लिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी और गोवा के प्रमोद सावंत। राज्य के नेता आमतौर पर सीईसी की बैठक में भाग लेते हैं, जब उनके राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर चर्चा की जाती है।