Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कमलनाथ और अशोक गहलोत के बेटे को मिला टिकट

1 min read

Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में छिंदवाडा ने नकुल नाथ, जालौर से वैभव गहलोत को टिकट मिला है. इस सूची में कुल 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

गौरव गोगोई जोरहाट सीट से लड़ेंगे चुनाव

पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन और मीडिया विभाग के इंचार्ज पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस सूची में असम से 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें चर्चित नाम लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई का है, जो जोरहाट सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि धुबरी से रकीबुल हसन इलेक्शन में उतरेंगे.

नकुल नाथ छिंदवाड़ा सीट से ठोकेंगे ताल

गुजरात से 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश से 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें बड़ा नाम नकुल नाथ का है, जो छिंदवाडा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नकुल नाथ कांग्रेस के आला नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे हैं.

Lok Sabha Election 2024: वैभव गहलोत को जालौर सीट से मिला टिकट

राजस्थान से भी 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के इनकार के बाद उनके बेटे वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया गया है. उत्तराखंड की 3 और दमण- दीव की एक सीट पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

अब तक 2 सूची जारी कर चुकी है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 बताते चलें कि कांग्रेस अब तक लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की 2 सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में अधिकतर दक्षिण भारतीय राज्यों के नाम थे. उस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. जबकि आज जारी की गई दूसरी सूची में असम, गुजरात, एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड और अंडमान के 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. इस प्रकार कांग्रेस अब तक 82 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours