Lok Sabha election 2024 से पहले मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़कर नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोकनगर में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिए हैं कि अभी तो कांग्रेस के और कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में भाजपा कांग्रेस को और भी बड़े झटके देने वाली है।
‘विधायक भाजपा के संपर्क में 5-7 विधायक’
Lok Sabha election 2024 मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोकनगर में एक कार्यक्रम के दौरान संकेत दिए हैं कि मध्यप्रदेश में अभी 5-7 और कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी कांग्रेस को और भी बड़े झटके लगने वाले हैं लेकिन हमने उन विधायकों से कह दिया है कि भाई एक-एक करके आओ। मंत्री के इस बयान के बाद ये सवाल उठ रहा है कि आखिर वो कौन कौन से कांग्रेस विधायक हैं जो आने वाले दिनों में हाथ छोड़कर भाजपा का कमल थाम सकते हैं।
Lok Sabha election 2024 कमलनाथ के गढ़ में लग सकती है बड़ी सेंध
कमलनाथ के गढ़ में भाजपा बड़ी सेंध लगा सकती है। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है जो कि मंजूर कर लिया गया है और अब अमरवाड़ा में उपचुनाव होंगे। इसी बीच ये भी खबरें आ रही हैं कि जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके और पाढुर्ना विधायक नीलेश उइके भी कांग्रेस छोड़ने का मन बना रहे हैं।