अनोखी शादी : फेसबुक पर प्यार, परिजन नहीं थे शादी के लिए तैयार, प्रेमी जोड़े ने CM बघेल से लगाई गुहार, प्रशासन की मौजूदगी में सात फेरे..

1 min read

कोरिया:- जिले में प्रेम प्रसंग और उसके बाद अनोखे तरीके से शादी का मामला सामने आया है। जब युवती के घरवाले उसकी पसंद के लड़के से शादी करने के लिए राजी नहीं हुए तो उसने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरगुजा IG से कर दी। आखिरकार प्रेमिका की जीत हुई और काउंसलिंग के बाद पुलिस पहरे में प्रेमी के साथ विवाह बंधन में बंधकर सात जन्मों तक साथ निभाने कसमें खाईं। पटना राम-जानकी मंदिर में गांव वाले इस शादी के गवाह बने।

ऐसे शुरू हुआ प्रेम प्रसंग
दरअसल, कोरिया जिले के पटना अंतर्गत अमहर गांव की मनीषा कुशवाहा और शैलेंद्र कुशवाहा के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों दिन‌ में ‌कई बार बातचीत करते थे। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई और शादी करने का फैसला कर लिया।

जब मनीषा के परिजनों ने शादी कराने से इनकार कर दिया तब मनीषा ने तय किया कि वह परिजनों की रजामंदी से शादी कर विदा होगी।युवती ने सीएम भूपेश बघेल व सरगुजा आईजी से शिकायत की तब पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मनीषा के घरवालों को समझाया। समझाने के बाद मनीषा के पिता शिवनाथ और परिवारजनों ने शादी के लिए हामी भर दी।

गुरुवार को दोनों की शादी जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूगी में हुई। पटना के राम जानकी मंदिर पटना दोनों परिणय सूत्र में बंधे। दोनों की शादी के दौरान महिला आयोग की कल्पना शर्मा, महिला बाल संरक्षण अधिकारी वित्तबाला श्रीवास्तव, पटना थानेदार सौरभ द्विवेदी सहित तमाम पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

शैलेंद्र ने ITI किया है मनीषा ने MA तक पढ़ाई की है। शैलेंद्र ने ITI किया है। शैलेंद्र ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे कि बिना नहीं जी सकते थे, इसलिए हमने पहले ही परिजन को अपने फैसले के बार में बताया था। परिजन तैयार भी हो गए थे। बाद में पता नहीं किसने क्या कहा दिया कि वो तैयार ही नहीं थे। इसलिए हमने प्रशासन की मदद ली और कोरिया पुलिस की मदद से अब हमारी शादी हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours