LPG latest Price Today: 400 रुपए सस्ता होने के बाद आपके शहर में इतने में मिल रहा रसोई गैस, जानिए क्या है रेट

1 min read

नई दिल्ली: LPG latest Price Today महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है।

LPG latest Price Today देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं। बता दें कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके बाद लगातार 5 महीने तक घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर रहे।

Read More: LPG Cylinder Price Reduced: घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर मोदी सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला, रक्षा बंधन से पहले आम जनता को दोहरी सौगात

LPG latest Price Today दूसरे शहरों में क्या है रेट

LPG latest Price Today बीते मंगलवार तक कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत

LPG latest Price Today घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 5 महीने तक किसी तरह के बदलाव ना हुए हों लेकिन कॉमर्शियल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा है। 1 अगस्त के अपडेट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1680 रुपये, 1802.50 रुपये, 1640.50 रुपये और 1852.50 रुपये है। बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के होते हैं।

Read More: LPG Gas Price Update: 400 रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, मोदी सरकार ने रक्षा बंधन से पहले ही दे दी बड़ी सौगात

अपने शहर के हिसाब से चेक करें

LPG latest Price Today आप घरेलू या कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर विजिट करें। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।

उज्जवला ग्राहकों के लिए नई कीमत

LPG latest Price Today अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू LPG सिलेंडर पर कुल 400 रुपये का लाभ मिलेगा। दरअसल, पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। अब नई राहत के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर 703 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये LPG कनेक्शन देने का भी निर्णय किया है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी अभी 9.6 करोड़ हैं, जबकि 33 करोड़ उपभोक्ता खाना पकाने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं।

Read More: LPG Gas Price Today: रक्षा बंधन पर मोदी सरकार की बड़ी सौगात, कल से 200 रुपए सस्ता हो जाएगा रसोई गैस सिलेंडर

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours