स्पोर्ट्स डेस्कः-आईपीएल 2022 का काउन्ट डाउन शुरू हो चुका है। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 22 जनवरी तक ड्रॉफ्ट के जरिए अपने तीन-तीन खिलाड़ियों के नाम बताने को कहा है। वहीं, अब लखनऊ ने भी अपने तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है जिसमें के.एल राहुल, मार्कस स्टॉइनिस और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है।
केएल राहुल पर हुई पैसों की बरसात
लखनऊ फ्रैंचाइजी के पास नीलामी के लिए 60 करोड़ रूपए बचे हुए हैं। लखनऊ ने केएल राहुल पर खूब पैसा बहाया। राहुल को 15 करोड़ रूपए में लखनऊ ने खरीदा है। वहीं स्टोइनिस को 11 करोड़ और बिश्नोई को 4 करोड़ रूपए में खरीदा गया। खबर है कि राहुल फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी करेंगे।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाया है। इससे पहले वे पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच थे। टीम का मेंटॉर गौतम गंभीर को बनाया गया है। गंभीरअपनी कप्तानी में केकेआर को 2 बार चैंपियन बना चुके हैं।
केएल राहुल बतौर बल्लेबाज आईपीएल में सबसे सफल
राहुल ने बताैर कप्तान टीम को ज्यादा सफलता नहीं दिलाई, लेकिन उनका बल्ला खूब रन बरसाता दिखा। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने ही बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के लिए चार सीजन खेलते हुए 56.62 के औसत से 2548 रन बनाए, जिसमें 25 पचास से अधिक स्कोर शामिल हैं। साथ ही दो शतक भी शामिल हैं। राहुल ने 2018 में 659, 2019 में 593, 2020 में 670 और 2021 में 626 रन पंजाब के लिए बनाए, ऐसे में प्रत्येक सीजन में औसत 50 से अधिक था।