MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश में जारी रहेगा गरज-चमक के साथ बारिश का दौर, तापमान में होगी बढ़ोतरी

1 min read

भोपाल,मध्यप्रदेशः- Madhya Pradesh Weather Update वर्तमान में अलग-अलग स्थानाें पर बनी चार मौसम प्रणालियाें के असर से हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला बरकरार है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहराें में गरज-चमक के साथ वर्षा हाेने की संभावना बनी हुई है। हालांकि साेमवार काे कहीं-कहीं धूप भी निकली। जिसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी भी हुई है।

प्रदेश में सोमवार को हुई कई हिस्सों में बारिश

Madhya Pradesh Weather Updateसोमवार को भी प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में बारिश हुई। राजधानी भोपाल के साथ ही राजगढ़, सतना और अशोकनगर जिले में बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा। कुछ स्‍थानों पर ओले भी गिरे। जबलपुर के साथ ही रायसेन जिले, धार जिले में, सागर और रीवा जिले में भी बारिश हुई। आगर मालवा और अशोकनगर जिले में बिजली बिरने से दो लोगों की जान चली गई।

Madhya Pradesh Weather Update साेमवार काे सुबह साढे आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 32, भाेपाल में 13.5, सीधी में 13, रीवा में 10, खजुराहाे में पांच, नौगांव में तीन, पचमढ़ी में दाे, सागर में दाे, जबलपुर में 1.3, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक मंगलवार-बुधवार काे भी अधिकतर शहराें में दाेपहर के बाद वर्षा हाेने की संभावना है।

Madhya Pradesh Weather Update

Madhya Pradesh Weather Update मौसम विज्ञान केंद्र Madhya Pradesh Weatherसे मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना पश्चिमी विक्षाेभ हरियाणा पर पहुंच गया है। एक अन्य पश्चिमी विक्षाेभ चक्रवात के रूप में दक्षिणी पाकिस्तान पर मौजूद है। पाकिस्तान के मध्य में एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours