भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, सीएम मोहन यादव, शिवराज, वीडी शर्मा रहे मौजूद

1 min read

भोपाल। Rajya Sabha Election 2024 भाजपा के चारों उम्मीदवारों माया नारोलिया, डा. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रिटर्निंग अफसर के दफ्तर पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी की प्रदेश इकाई के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।

Rajya Sabha Election 2024

 Rajya Sabha Election 2024गौरतलब है कि बुधवार को भाजपा ने चार सीटों पर और कांग्रेस ने एक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा ने पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया सहित केंद्रीय मंत्री डा. एल मुरुगन और उमेश नाथ महाराज तथा बंसीलाल गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया।

naidunia_image

Rajya Sabha Election 2024 गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भाजपा के चारों प्रत्याशी सात नंबर स्टाप स्थित पार्टी के कार्यालय में पहुंचे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। यहां से वे मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ विधानसभा में बने रिटर्निंग आफिसर के दफ्तर पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा स्थित राज्य सभा रिटर्निंग आफिसर कार्यालय पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे

Rajya Sabha Election 2024 भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान विधायक जयवर्धन सिंह, अरुण यादव, उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ नेता उनके साथ हैं। समीकरणों के हिसाब से मप्र की चार सीटों पर भाजपा और एक पर कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत तय लग रही है। मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार उमेश नाथ ने राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने से पहले आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours