Madrasa in Madhya Pradesh: मदरसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित एक राज्य में फिर से सियासी संग्राम छिड़ गया है. ऐसे में सूबे की विधानसभा से लेकर सियासी गलियारों तक इस मुद्दे की चर्चा जोरों पर है, जबकि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी साफ-साफ संकेत दिए कि आने वाले समय में गैर-कानूनी तरीके से चलाए जा रहे सभी मदरसे बंद कर दिए जाएंगे.