MAGARLOD : इस क्षेत्र में चल रहा था लाखों का जुआ, पुलिस के पहुंचने से पहले ही भागे जुआरी, हाथ लगी तो सिर्फ त्रिपाल और दरी

1 min read

मगरलोड : डीजीपी डीएम अवस्थी के तमाम निर्देशों के बाद भी मगरलोड क्षेत्र में अवैध शराब और जुआ, सट्टा का काम जोरों से चल रहा है। मगरलोड पुलिस क्षेत्र में इन सब पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। एक ताजा मामले में पुलिस मिली सूचना के आधार पर दबिश तो दी, लेकिन रणनीतिक चूक के चलते पुलिस टीम को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। इस मसलें पर थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य से बात करने की कोशिश की तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

जानकारी मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कपालफोडी और गाड़ाडीह के बीच खेतो में 52 परियों का खेल सजा हुआ है। बड़ी संख्या में जुआरी इस फड़ में लाखों का दांव लगाए है। सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस की टीम मौके पर दबिश के पहूंची थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने तक जुआरियों का जत्था अपने बोरिया-बिस्तर समेटकर भाग निकले। और पुलिस को बेरंग वापस लौटना पड़ा।

पुलिस को हाथ लगी त्रिपाल और दरी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस को जुआरियों के बैठने की दरी और त्रिपाल हाथ लगी। इससे जुआरियों की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि इस महफ़िल में करीब 25-30 जुआरी करीब दो से तीन लाख का दांव लगाए थे।

जुआरियों को कैसे मिलती है रेड की कार्रवाई की जानकारी

जुआ फड़ पड़ने वाली इस रेड की जानकारी जुआरियों को पहले से ही हो गई थी, लिहाजा जुआरियों का जत्था पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को निराशा हाथ लगी। जुआरियों को आखिर पुलिस की इस रेड की खबर कैसे हुई, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल बना हुआ है। इसके साथ ही इसको लेकर तमाम सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

इन जगहों से आते है जुआरी

बताया जाता है कि यह हाईप्रोफाइल जुआ का अड्डा है। इस फड़ में मगरलोड क्षेत्र के साथ साथ अन्य जिले के लोग भी शामिल होते है । गाड़ाडीह ठेकला, धौराभांठा, नवागांव, भोथडीह, सांकरा, सुरसाबाँधा, कोपरा, राजिम नयापारा से जुआरी जुटते है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours